दिल्ली: केजरीवाल की कैबिनेट में नहीं होगा कोई नया चेहरा, पुरानी टीम के साथ ही चलाएंगे सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: केजरीवाल की कैबिनेट में नहीं होगा कोई नया चेहरा, पुरानी टीम के साथ ही चलाएंगे सरकार

दिल्ली में भव्य जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। आप की जीत के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है कि केजरीवाल की नई सरकार में कौन-कौन मंत्री शामिल होने जा रहे हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल अपनी कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं करेंगे। यानि अरविंद केजरीवाल की नई सरकार में सभी पुराने मंत्री दोबारा लिए जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल का मानना है कि जिस सरकार के काम पर हम दोबारा जीत कर आए हैं, उन्हीं लोगों को दोबारा मंत्री बनाया जाना चाहिए। ऐसे में रविवार को अरविंद केजरीवाल सरकार के पुराने सातों मंत्री एक बार फिर शपथ ले सकते हैं। इसका मतलब ये है कि अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल में मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम शामिल हो सकते हैं। मंत्रियों के विभागों का बंटवारा बाद में किया जाएगा


बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने न केवल 62 सीटें जीतीं बल्कि बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई है। जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर 16 फरवरी को सुबह 10 बजे अरविंद केजरीवाल तीसरी बार शपथ लेंगे। केजरीवाल ने इस शपथ ग्रहण में दिल्ली की जनता को आमंत्रित किया है। हालाँकि, इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के दिग्गज नेताओं और मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी नहीं दिखेगी।

ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के विधायकों की दिल्ली में बुधवार को हुई एक बैठक में अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर नेता चुन लिया गया। आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की औपचारिक बैठक में मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।


दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद ‘केजरीवाल मॉडल’ से क्यों उड़ी है भाजपा-कांग्रेस सरकारों की नींद?


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)