दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर फरिश्‍ता बने CISF जवान, CPR देकर बचाई यात्री की जान, होंगे पुरस्कृत

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर फरिश्‍ता बने CISF जवान, CPR देकर बचाई यात्री की जान, होंगे पुरस्कृत

नए साल के दिन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने ऐसा काम किया है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। CISF जवानों की मुस्तैदी ने एक यात्री को नया जीवन दिया है।

दरअसल 1 जनवरी को दोपहर 11 बजे के करीब इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डोमेस्टिक सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक यात्री अशोक महाजन बेहोश हो गए और सामान की टेबल के पास गिर गए।


वहां तैनात CISF के कॉन्स्टेबल मधुसूदन और कॉन्स्टेबल मनोज कुमार तुरंत यात्री के पास पहुंचे और बिना कोई समय गंवाए उन्होंने यात्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) शुरू कर दिया जिससे वे होश में आ गए।

श्री महाजन 07 अन्य सह-यात्रियों के साथ विस्तारा एयरलाइंस की द्वारा उदयपुर के लिए यात्रा कर रहे थे। अशोक महाजन के सह-यात्री में से एक, पूर्व भारतीय राजदूत अचल मल्होत्रा ने सीआईएसएफ कर्मियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और लिखा, “सीआईएसएफ टीम आपातकालीन चिकित्सा सहायता यानी सीपीआर प्रदान करने में बेहद मददगार थी। हम आपके आभारी हैं, कांस्टेबल मधुसूदन और कांस्टेबल मनोज कुमार।”

वहीं CISF के महानिदेशक राजेश रंजन ने दोनों सदस्यों द्वारा बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। दोनों CISF कर्मियों को उचित रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)