दिल्ली: आजादपुर मंडी के व्यापारी की कोरोना से मौत, आसपास की दुकानें सील की गई

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: आजादपुर मंडी के व्यापारी की कोरोना से मौत, आसपास की दुकानें सील की गई

एशिया की सबसे बड़ी दिल्ली के आजादपुरी मंडी में एक व्यापारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 59 वर्षीय मृतक मंडी में आढ़ती का काम करता था। जानकारी के मुताबिक, पिछले 3 दिनों से उसे बुखार और खांसी की शिकायत थी। 19 अप्रैल को उसे शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। 20 अप्रैल को जांच के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसकी मौत की खबर सामने आई।

जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आजादपुर मंडी के व्यापारी की कोरोना से मौत होने के बाद आसपास की दुकानों को सील कर दिया गया है।  आजादपुर मंडी में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। जिसके बाद से मंडी में काम करने वाले व्यापारियों और उनके सहयोगियों में डर का माहौल है। उनके पड़ोस में ही काम करने वाले आढ़ती का कहना है कि 18 अप्रैल तक वह अपनी दुकान पर आए थे। उसी दौरान उन्हें बुखार होने की बात लोगों से भी कही थी। इसके बाद उनका इलाज मैक्स में शुरू किया गया। हालांकि उन्होंने मंडी के अंदर कोरोना वायरस से हुई मौत पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मंडी में नियमित रूप से व्यवस्था नहीं की जा रही है।


उनके साथ पार्टनर के रूप में काम करने वाले दूसरे व्यापारी भी डरे हुए हैं। उनका पूरा परिवार लॉकडाउन से पहले ही किसी शादी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कोलकाता गए हुए हैं। वहां से अभी तक परिवार का कोई सदस्य नहीं आ सका है। हालांकि इन्हें कोरोना कैसे हुआ इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है। अगर यह मंडी के अंदर ही किसी से संक्रमित हुए हैं तो शायद आने वाले दिनों में आंकड़ा और भी भयानक हो सकता है। आढ़ती की मौत कोरोना से हुई इसकी पुष्टि डीसी नॉर्थ दीपक शिंदे ने भी की है। मौत के बाद बड़े स्तर पर 24 घंटे के लिए मंडी को खुले रहने के आदेश को भी व्यापारियों ने सही नहीं बताया है।

राशन विक्रेता के संक्रमित पाए जाने के बाद 1648 परिवार क्वारंटीन

इससे पहले दिल्ली का एक राशन विक्रेता कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 1648 परिवारों को क्वारंटीन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रूप नगर में रहने वाले दुकानदार की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाद में दुकानदार की कोरोना जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दुकान से राशन लेकर गए सभी 1648 परिवारों को क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही दुकानदार के परिवार को होम क्वारंटीन किया गया है।


दिल्ली में भी शुरू हुआ पत्रकारों के लिये कोरोना टेस्ट

दिल्ली में कोरोना से मरने वाले 83 फीसदी व्यक्ति पहले से रोगी


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)