दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का आंतरिक सर्वे, पूर्ण बहुमत के साथ आ रही इतनी सीटें

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का आंतरिक सर्वे, पूर्ण बहुमत के साथ आ रही इतनी सीटें

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। इस बीच बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत आंतरिक सर्वे कराया है। इस आंतरिक सर्वे में दिल्ली में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिखाई दे रही है। इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 40 सीटें मिल सकती है।

आईएएनएस के मुताबिक पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह सर्वे 20 जनवरी तक दिल्ली की सभी 70 सीटों पर बने माहौल के आधार पर हुआ है। अभी पार्टी मतदान होने से पहले भी एक और सर्वे कराकर सीटों पर संभावित जीत का अपडेट जानेगी। हालांकि, बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में यह दावा कर चुके हैं कि बीजेपी इस चुनाव में 47 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप केजरीवाल बहुमत की पसंद : सर्वे

मनोज तिवारी ने बीते 14 जनवरी को आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पहले हमें 42 के आसपास सीटें मिलने की उम्मीद थी। मगर सीएए के नाम पर विपक्ष की ओर से कराई गए हिंसा के कारण पांच से सात सीटें पार्टी को ज्यादा मिल रहीं हैं। पार्टी की ओर से कराया गया आंतरिक सर्वे मनोज तिवारी के दावे के बिल्कुल करीब तो नहीं मगर आसपास जरूर नजर आ रहा है।

मनोज तिवारी बोले- दिल्ली में केजरीवाल नहीं मेरा चेहरा है ब्रांड, भाजपा जीतेगी तो विधायक चुनेंगे सीएम

बता दें कि दिल्ली में जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी बड़ी रैलियों की जगह गली-गली और मोहल्ले-मोहल्ले में छोटी-छोटी सभाओं का सहारा ले रही है। जनता से सीधे जुड़ाव के लिए यह फॉर्मूला गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने निकाला है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के करीब 250 नेताओं को मोर्चे पर लगाया गया है।

पार्टी का मानना है कि बड़ी रैलियों में केवल नेता भाषण देकर निकल जाते हैं, जबकि गली-मुहल्ले की जनसभाओं में जनता से भी सीधा संवाद कर जुड़ने का मौका मिलता है। अमित शाह और जेपी नड्डा ने कैंपेनिंग के लिए राजधानी में जुटे केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्रियों, सांसदों-विधायकों और राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के 250 नेताओं को अब हर दिन कम से कम दो-दो सभाएं करने का निर्देश दिया है। इस प्रकार आने वाले दिनों में भाजपा एक दिन में 500 तक छोटी सभाएं करने की तैयारी में है।


ज्ञात हो कि दिल्ली में फरवरी के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। वहीं 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे।


दिल्ली चुनाव : 250 नेता, हर दिन 500 जनसभाएं, इस तरह माहौल बनाने में जुटी है भाजपा

दिल्ली: पूर्व भाजपा विधायक हरशरण सिंह बल्ली AAP में शामिल, 4 बार रहे चुके हैं MLA

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)