दिल्ली: गार्गी कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़, पुलिस बोली- शिकायत नहीं मिली, पहुंची NCW की टीम

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: गार्गी कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़, पुलिस बोली- शिकायत नहीं मिली, NCW ने लिया संज्ञान

दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी गर्ल्स कॉलेज (Gargi College) के वार्षिकोत्सव में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्राओं का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान भीड़ के बीच उनसे छेड़छाड़ की गई। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने मामले को संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू (NCW) की एक टीम आज कॉलेज का दौरा कर रही है। वहीं, इतनी बड़ी घटना को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसे कोई शिकायत नहीं मिली है। हैरानी की बात तो ये है कि कॉलेज के प्रिंसिपल को इस घटना की जानकारी तक नहीं है।

संसद तक पहुंचा मामला

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है।


क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, गार्गी कॉलेज में 6 फरवरी की देर शाम बड़ी संख्या में हुड़दंगी भीड़ घुस आई और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। कॉलेज की एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर आपबीती बयां की है। छात्रा के अनुसार, फेस्ट के अंतिम दिन कुछ हुड़दंगी दीवार फांद कर कॉलेज परिसर के अंदर आ गए। इसमें कुछ अधेड़ उम्र के लोग भी थे। छात्रा के मुताबिक, कॉलेज के वार्षिक समारोह के अंतिम दिन 6 फरवरी को गायक जुबीन नॉटियाल की प्रस्तुति थी। इसके लिए कॉलेज की छात्राओं के द्वारा सीमित लोगों को पास बांटे थे और इसी के जरिये प्रवेश मिलना था।

छात्रा का आरोप है कि कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में युवा व अधेड़ कॉलेज में आ गए। इनमें से अधिकतर लोग शराब के नशे में थे और इन्होंने कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। कुछ पीड़ित छात्राओं का कहना है कि गलत ढंग से कॉलजे में घुसे छात्र सरेआम ड्रग्स ले रहे थे। इतना ही नहीं, सैकड़ों की संख्या में बाहरी ने कॉलेज में प्रवेश किया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकना तो दूर टोकने तक की कोशिश नहीं की। इस दौरान छात्राएं एसएमएस और वॉट्सएप नहीं कर पाईं क्योंकि वहां पर मोबाइल जैमर लगे थे। छात्रा ने कहा कि कॉलेज के सुरक्षाकर्मी छात्राओं की सुरक्षा करने में नाकामयाब रहे। हम अपने ही कॉलेज में असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हम चाहते हैं कि इसके लिए प्राचार्या और कॉलेज प्रशासन जिम्मेदारी लें।

वहीं, कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोमिला कुमार ने कहा कि सुरक्षा के लिए पुलिस, बाउंसर और कमांडो की सेवाएं ली गईं थीं। किसी भी छात्रा या समूह ने उनसे इस मामले में कोई शिकायत नहीं की है। उन्हें ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं है।



दिल्ली : गार्गी कॉलेज में कथित यौन उत्पीड़न मामले का एनएसडब्ल्यू ने लिया संज्ञान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)