Delhi Metro Timing on New Year Eve: 31 दिसंबर-1 जनवरी को क्या रहेगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग?

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Metro Timing on New Year Eve: 31 दिसंबर-1 जनवरी को क्या रहेगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग

Delhi Metro Timing on New Year Eve: नये साल की पूर्व संध्या पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने अपडेट जारी किया है। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर बताया है कि नये साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट किया, “नया साल पूर्व संध्या अपडेट, नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर, 2019) पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति 9 बजे के बाद नहीं दी जाएगी। वहीं अंतिम ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों के प्रवेश की अनुमति होगी। कृपया अपनी यात्रा की योजना इसके अनुसार करें।”


गौरतलब है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली-NCR के लोग कनॉट प्लेस में पहुंचते हैं। इस वजह से यहां भारी भीड़ एकत्रित हो जाती है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस में आने जाने वालों के लिए विशेष एडवायजरी जारी करती है। बिना पास वाले वाहनों को कनॉट प्लेस में एंट्री नहीं दी जाती है।

नववर्ष के जश्न में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क है। डीसीपी ने इसके लिए दिल्ली मेट्रो को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि 31 दिसंबर की रात 9 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए जाएं। कुछ दूसरे मेट्रो स्टेशनों  की सेवाओं में भी बदलाव किया जाए, ये भी संभव है। आवश्यकता पड़ने पर बाराखंबा, जनपथ और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन को भी बंद किया जा सकता है।

Delhi Metro Timing on New Year Eve: 31 दिसंबर-1 जनवरी को क्या रहेगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग

ऐसे में अगर आप नए साल का जश्न मनाने के लिए कनॉट प्लेस में आना चाहते हैं तो किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर अपडेट को फॉलो करते रहें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)