दिल्ली-NCR: मदर डेयरी ने बढ़ाई गाय के दूध की कीमत, अब 1 लीटर के चुकाने होंगे इतने रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली-NCR: मदर डेयरी ने गाय के दूध की बढ़ाई कीमत, अब 1 लीटर के चुकाने होंगे इतने रुपये

मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दिल्ली-एनसीआर में गाय के दूध का दाम (Cow Milk Price) दो रुपये बढ़ाकर 44 रुपये लीटर कर दिया है। यह वृद्धि शुक्रवार से लागू होगी। कंपनी ने कहा है कि वह किसानों से कच्चा दूध खरीदने के लिए अधिक भुगतान कर रही है। इस वजह से उसे गाय की दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो तीन महीने में गाय के कच्चे दूध की खरीद पर उसे ढाई से तीन रुपये प्रति लीटर का अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।

लागत बढ़ने से बढ़ी कीमत

प्रवक्ता ने कहा कि इस वजह से दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि छह सितंबर से गाय के दूध के आधा लीटर के पैक का दाम 23 रुपये और एक लीटर के पैक का दाम 44 रुपये प्रति लीटर होगा। माना जा रहा है कि मदर डेयरी के बाद अमूल और पराग जैसी कंपनियां भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। मदर डेयरी द्वारा दिल्ली एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की जाती है। इसमें आठ लाख लीटर गाय का दूध होता है।


गौरतलब है कि मदर डेयरी द्वारा इस वर्ष में यह दूसरी वृद्धि है। इससे पहले मई में मदर डेयरी ने दूध कीमतों में दो रुपये लीटर की वृद्धि की थी। उस समय गाय के दूध के आधा लीटर के पैक में एक रुपये की वृद्धि की गई थी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)