दिल्ली के इतिहास का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार, पारा 48°C पर पहुंचा

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली के इतिहास का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार, पारा 48 पर पहुंचा

जून का महीना भारत के लिए गर्मी की आफत लेकर आया है। खासकर उत्तर और मध्य भारत में गर्मी से हाल-बेहाल है। राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।

सोमवार को दिल्ली के इतिहास का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया। तापमान 48 के पार चला गया। यह जून में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। ऐसे में ना सिर्फ सैलानी बल्कि दिल्ली वाले भी गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग की तरफ से आज के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।



दिल्ली-एनसीआर में सूरज आग बरसा रहा है तो अब हर किसी को बारिश का इंतजार है। मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है और वहां पर तटीय क्षेत्रों में बरसात भी हो रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जून के अंत या फिर जुलाई की शुरुआत में दिल्ली तक भी मॉनसून पहुंच सकता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)