Delhi Violence LIVE Updates: नार्थ-ईस्ट दिल्ली में कल भी स्कूल बंद रहेंगे, 86 सेंटर पर स्थगित हुई CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Violence LIVE Updates: दिल्ली हिंसा में एक और शख्स की मौत, अब तक 8 लोगों की गई जान

उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे दिन भी मौजपुर-बाबरपुर इलाके में सुबह से ही पथराव हो रहा है और जानकरी के मुताबिक, इस इलाके में हालात अभी पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच हिंसा में अबतक एक पुलिसकर्मी और 6 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 65 लोग घायल हुए हैं।

सूत्रों की माने तो मौजपुर इलाके में रात भर दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है और उस इलाके से गुजरते हुए लोगों के साथ मारपीट की घटना भी सामने आई है। फायर ब्रिगेड को भजनपुरा इलाके से अब तक 45 आगजनी की कॉल आ चुकी हैं। एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है जबकि एक गाड़ी में आग भी लगा दी गई है जिसके कारण तीन फायर कर्मी घायल भी हुए हैं।


LIVE Updates:

09:32 PM: दिल्ली के 86 सेंटर पर स्थगित हुई CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा

दिल्ली में जारी हिंसक झड़प के बीच बुधवार को भी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सभी जिलों में सभी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही सीबीएसई ने हिंसाग्रस्त ईलाकों के कुल 86 केंद्रों पर 26 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी स्थगति कर दी गई है।


 


06:20 PM: अब 10 मौत, 150 घायल : जीटीबी अस्पताल

डॉ. सुनील कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, गुरु तेग बहादुर अस्पताल ने बताया कि दिल्ली हिंसा में पिछले 24 घंटों में जीटीबी अस्पताल में कुल 10 मौतें हुई हैं और 150 लोग घायल हुए हैं।


06:00 PM: खजूरी खास में तैनात की गई रैपिड एक्शन फोर्स

दिल्ली के खजूरी खास में मंगलवार को तनाव बढ़ने के बाद रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही यहां धारा 144 लगा दी गई है। स्पेशल सीपी सतीश गोलचा ने बताया कि हम दंगाइयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करेंगे। लोगों को शांति बनाए रखने के लिए हमारे साथ सहयोग करना होगा। हम तब तक यहां रहेंगे जब तक कि हालात सामान्य नहीं हो जाते, वरना हम और सुरक्षाबलों की तैनाती करेंगे।


05:30 PM: हिंसा में घायल लोगों से मिलने GTB अस्पताल पहुंचे अरविंद केजरीवाल


05:20 PM: चांद बाग को दंगाइयों ने घेरा

दिल्ली के विजय पार्क 22 नंबर गली में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। बाकी लोगों के घिरे होने की खबर है। चांदबाग के हालात बेहद नाजुक हैं और पूरा इलाका दंगाइयों ने घेरा हुआ है। दूसरी तरफ बाबरपुर, बृजपुरी रोड व मुस्तफाबाद में दंगे जैसे माहौल हैं।


04:50 PM: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, मृतकों की संख्या 9 पहुंची

गुरु तेग बहादुर अस्पताल के अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आज मंगलवार को चार मृत लोगों को लाया गया वहीं सोमवार को पांच लोगों की जान गई। इसतरह अब तक कुल 9 लोगों की जान हिंसा के दौरान जा चुकी है।

03:20 PM: NDTV के दो पत्रकारों अरविंद गुणशेखर और सौरभ शुक्ला को रिपोर्टिंग के दौरान हिंसक भीड़ ने निशाना बनाया


03:05 PM: करावल नगर को जाने दोनों तरफ की सड़कों को बंद किया

करावल नगर में भड़की हिंसा को देखते हुए करावल नगर जाने वाली दोनों तरफ की सड़क बंद कर दिया गया है। जिसके बाद इस सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप है।


03:05 PM: दिल्ली के LG बैजल बोले- मैं और अरविंद केजरीवाल दिल्ली में शांति और सद्भाव चाहते हैं


12:20 PM: भड़काऊ भाषण देने वाले हर शख्स पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए- गौतम गंभीर


11:00 AM: सुरक्षा कारणों से 5 मेट्रो स्‍टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा के बीच दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों से पांच स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए हैं। ये स्टेशन जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, शिव विहार और जोहरी एन्क्लेव हैं।


10:50 AM: उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा में 1 पुलिसकर्मी समेत 7 की मौत- दिल्ली पुलिस


09:20 AM: दिल्ली हिंसा: शांति बहाली की कोशिश, CM केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय आपात बैठक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)