दिल्ली हिंसा: पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख हुआ गिरफ्तार, जाफराबाद में चलाई थी गोलियां

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली हिंसा: पुलिस पर पिस्टल तानने वाला शाहरुख हुआ गिरफ्तार, जाफराबाद में चलाई थी गोलियां

दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने वाले मोहम्मद शाहरुख को मंंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शाहरुख को यूपी के शामली से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल शाहरुख को दिल्ली लाया जा रहा है। उसे दिल्ली लाने के बाद पुलिस आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी। हिंसा के दौरान शाहरुख की तस्वीर काफी वायरल हुई थी।

पुलिस पर तानी थी पिस्टल, 8 राउंड फायरिंग की

दिल्ली के जाफराबाद इलाके में भड़की हिंसा के दौरान 24 फरवरी को शाहरुख ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी और 8 राउंड फायरिंग की थी। जब सिपाही ने उसे दबोचने का प्रयास किया तो शाहरुख ने दूसरे पक्ष पर कई गोलियां चला दी थी। सिपाही उससे भिड़ गया, लेकिन इसी बीच उसके साथी भी पीछे से पथराव करते हुए वहां पहुंच गए। जब तक पुलिस पकड़ती, वे शाहरुख को बचाकर ले गए।


NBT

पुलिस पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद कर्दमपुरी मेन रोड निवासी शाहरुख अपने परिवार के साथ फरार हो गया था।

NBT

शाहरुख के पिता के ड्रग माफियाओं से संबंध

शाहरुख के परिवार में एक बड़ा भाई और मां-बाप हैं, लेकिन फिलहाल पूरा परिवार लापता है, जिनके बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा। बता दें कि शाहरुख के पिता साबिर का भी क्रिमिनल रेकॉर्ड रहा है और ड्रग माफियाओं से संबंध के चलते वह एक बार जेल भी जा चुका है। शाहरुख के पिता साबिर के ड्रग्स माफिया से बहुत अच्छे संबंध हैं। जानकारी के मुताबिक, शाहरुख अशरफिया मस्जिद में बिरयानी बेचता है।


दिल्ली हिंसा: पिस्टल ताने हुए शाहरुख के हाथों मरने से कैसे बचा बहादुर हवलदार दीपक?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)