डेमोकेट्रिक बहस के लिए एप्पल को मिला ‘उम्मीदवार गाइड’

  • Follow Newsd Hindi On  

 सैन फ्रांसिस्को, 27 जून (आईएएनएस)| साल 2020 की पहली डेमोक्रेटिक बहस में भाग लेने के लिए 20 अमेरिकी डेमोकेट्रिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर वक्त पर, विश्वसनीय और वृहद जानकारी देने के लिए एप्पल न्यूज ने एक विस्तृत उम्मीदवार गाइड लॉन्च किया है।

  आई फोन निर्माता ने बुधवार को ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि एप्पल के डिवाइस के न्यूज ऐप के अंदर ही इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। यह उम्मीदवार गाइड प्रत्येक उम्मीदवार के बारे में जानकारी का संग्रह होगा जिसे विभिन्न न्यूज सूत्रों से एकत्रित किया जाएगा। एप्पल न्यूज एडिटर की टीम एबीसी न्यूज, एक्सियोस, सीएनएन, फॉक्स न्यूज जैसे कई और सूत्रों से इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।


डेमोकेट्रिक राष्ट्रपति प्राथमिक सत्र के पहली बहस की मेजबानी एनबीसी न्यूज, एमएसएनबीसी और टेलीमुंडो द्वारा की गई। इसकी शुरुआत बुधवार को मियामी, फ्लोरिडा में हुई और समाप्ति गुरुवार को होगी।

एप्पल न्यूज के प्रधान संपादक लॉरेन केर्न ने कहा, “साल 2020 का लोकतांत्रिक क्षेत्र काफी जटिल है और हम एप्पल न्यूज के पाठकों को, जिन उम्मीदवारों से वे परिचित हैं या जिनके बारे में वे पहली सुन रहे हैं, के बारे में और अधिक जानने के लिए एक विश्वसनीय स्थान प्रदान करना चाहते हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)