अमेरिका के राष्ट्रपति पद के दावेदार पहले बहस के लिए तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

 मियामी, 27 जून (आईएएनएस)| अमेरिका में साल 2020 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 डेमोक्रेटिक दावेदार यहां पार्टी की पहली बहस के लिए जुट गए हैं।

  गुरुवार से शुरू हो रहे दो रातों के कार्यक्रम में 10 अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चुनावों में सबसे ज्यादा समर्थन पाने वाले प्रतिभागियों के पहले समूह में मैसाचुसेट्स से सीनेटर एलिजाबेथ वारेन, टेक्सास के पूर्व सांसद बेटो ओ’रॉर्के और न्यूजर्सी से सीनेटर कोरी बुकर हैं।


उनके साथ मिनेसोटा के गर्वनर एमी क्लोबुकर, न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासियो, सैन एंटोनियो के पूर्व मेयर जूलियन कास्त्रो, मैरीलैंड के पूर्व सांसद जॉन डिलेनी, वाशिंगटन के गवर्नर जय इंस्ली, हवाई के सांसद तुलसी गाबार्ड और ओहियो के सांसद टिम र्यान भी हैं।

नई बहस के नियमों के अनुसार, प्रत्येक उम्मीदवार के पास सभापति द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देने के लिए 60 सेकेंड और सवाल का खंडन करने के लिए 30 सेकेंड का समय होगा।

इसमें कोई शुरुआती बयान नहीं है, लेकिन प्रत्येक उम्मीदवार के पास अंतिम बयान के लिए एक मिनट का समय होगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)