देर होने से पहले जलवायु पर कार्रवाई जरूरी : गुटेरस

  • Follow Newsd Hindi On  

संयुक्त राष्ट्र, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने न्यूयार्क में क्लाइमेट एक्शन समिट की शुरुआत करते हुए चेतावनी दी कि इस वैश्विक संकट से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, गुटेरस ने सोमवार को कहा, “जलवायु संकट ऐसी रेस है, जिसमें हम पिछड़ रहे हैं, लेकिन इसे हम जीत सकते हैं।”

गुटेरस ने कहा कि बात करने का समय खत्म हो चुका है और अब जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जंग में ठोस कदम उठाने का समय आ गया है।


उन्होंने कहा, “यह जलवायु वार्ता सम्मेलन नहीं है। हम पर्याप्त वार्ता कर चुके हैं। यह जलवायु समझौता सम्मेलन नहीं है। आप प्रकृति से समझौता नहीं करते हैं। यह क्लाइमेट एक्शन समिट है।”

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने कहा कि बहुत देर हो जाए, इससे पहले कार्रवाई करनी होगी।

गुटेरस ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन पैनल के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ विज्ञान हमें बताता है कि 1.5 डिग्री से ऊपर थोड़ा भी तापमान बढ़ा तो यह हमारे जीवन के लिए सहायक पारिस्थितिक तंत्र को बड़ा और अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचाएगा।”


उन्होंने कहा, “विज्ञान बताता है कि हम जिस मार्ग पर चल रहे हैं, उससे इस सदी के अंत तक वैश्विक तापमान कम से कम तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा।”

गुटेरस ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जंग में युवा पीढ़ी और सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अपने संबोधन में कहा, “सरकारें यहां यह दिखाने के लिए आई हैं कि वे पेरिस समझौते के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान को बढ़ावा देने के प्रति गंभीर हैं।”

गुटेरस ने जलवायु परिवर्तन से निपटने में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, “और युवा यहां समाधान बता रहे हैं, जवाबदेही पर जोर देते हुए तत्काल कार्रवाई पर जोर दे रहे हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)