उप्र में जारी रहेगा हल्की बारिश का दौर

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 24 सितंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत इसके आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही से हल्की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे मौसम की यही स्थिति जारी रहने की संभावना जताई है। मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय एक ट्रफ रेखा पंजाब से गुजरात तक फैली हुई है। साथ ही पूर्वी दिशा से आने वाली नम हवाएं पूरे उत्तर प्रदेश को प्रभावित कर रही हैं। चूंकि मौसम का यह सिस्टम अगले दो से तीन दिनों तक इस क्षेत्र को प्रभावित करेगा, इसलिए उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।


आगरा का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, फैजाबाद का 23 डिग्री, मेरठ का 24 डिग्री, बरेली का 24 डिग्री और कानपुर का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

वहीं, सोमवार को लखनऊ का अधिकमत पारा 28.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)