Coronavirus In India: देश में 24 घंटे में सामने आए कोविड के 23,950 नए मामले, 333 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In India: जून के बाद भारत में कोरोना के सबसे कम 10 हजार मामले

जुलाई महीने के बाद से सबसे कम मामले सामने आने के एक दिन बाद बुधवार को भारत में 23,950 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,99,066 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 333 मौतें दर्ज हुईं हैं। इसके बाद कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गई है। इसी अवधि में 26,895 लोग बीमारी से उबरे। अब तक 96,63,382 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और अभी देश में कोरोना के 2,89,240 सक्रिय मामले हैं। देश में रिकवरी दर 95.65 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, कोरोना के अब तक कुल 16,42,68,721 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 10,98,164 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को हुआ।

महाराष्ट्र अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। देश में रोजाना दर्ज हो रहे कुल मामलों के 70 फीसदी मामले केवल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों – केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश से हैं।

वहीं 75 फीसदी मौतें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा में हुईं हैं।


यूके और अफ्रीका में कोविड-19 वायरस का एक नया स्ट्रेन सामने आया है, जिसे 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक कहा गया है। इसी के चलते केन्द्र सरकार ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए रद्द कर दिया है।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)