Coronavirus Update: भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, मरीजों की संख्या बढ़कर 195

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना वायरस: राजस्थान में 85 साल के बुजुर्ग की मौत, अब तक तीन मौतें

भारत में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या शुक्रवार को 195 पर पहुंच गई है। सुबह 9 बजे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 195 मामलों में से 20 लोग ठीक होकर अस्पतालों से जा चुके हैं।

वहीं देश में इस घातक कोरोनावायरस के कारण 4 लोगों की जान चुकी है और 171 लोग इस वायरस से जूझ रहे हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, “देश में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 171 है। इस वायरस के कारण 4 लोगों की मौत हो चुकी है।”


पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोरोनावायरस से एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

अब तक 20 राज्यों में यह वायरस पहुंच चुका है और महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है। राज्य में 44 भारतीय और 3 विदेशी मरीज हैं। इस राज्य में अब तक कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है।

मंत्रालय ने आगे कहा, “अब तक 14,31,734 यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच हो चुकी है।”


देश में मिले 195 मामलों में से 163 भारतीय हैं और 32 विदेशी हैं।


कोरोनावायरस : 22 मार्च से सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर रोक

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)