डेविड हसी बने केकेआर के मेंटॉर, मिल्स गेंदबाजी कोच नियुक्त

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड हसी को अपना मेंटॉर नियुक्त किया है जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज काइल मिल्स को गेंदबाजी कोच बनाया है। हसी और मिल्स दोनों टीम के मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कलम के साथ मिलकर काम करेंगे। मैक्कलम को भी हाल ही में कोलकाता ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था।

फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकार (सीईओ) वैंकी मैसूर ने इस पर कहा, “हसी और मिल्स का नाइट राइडर्स परिवार में स्वागत है। वह अपने साथ अच्छा खासा पेशेवर अनुभव लेकर आएंगे। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि उनका अनुभव नाइट राइडर्स की टीम और उसकी अकादमी के लिए बेहद काम आएगा।”


हसी ने अलग-अलग देशों की लीगों और अंतर्राष्ट्रीय मैचों को मिलाकर कुल 300 टी-20 मैच खेले हैं। हसी साथ ही 2008-10 में कोलकाता के लिए खेल चुके हैं।

वहीं मिल्स ने न्यूजीलैंड के लिए 19 टेस्ट मैच, 170 वनडे और 42 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 44, 240 और 43 विकेट लिए हैं। वह वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)