स्कूली बच्चों ने मुंबई स्टेशन के पास 350 पौधे लगाए

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) द्वारा आयोजित ‘जॉय ऑफ गिविंग वीक’ के तहत रायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (आरजीआई) के करीब 150 छात्रों ने यहां जोगेश्वरी स्टेशन के पास 350 से अधिक अशोक के पौधे लगाए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के हिस्से के रूप में डब्ल्यूआर, निकलोडियन और आरजीआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पसंदीदा कार्टून चरित्र, निकटून ‘डोरा द एक्सप्लोरर’ और बाल कलाकार अभिषेक शर्मा के साथ बच्चों ने पौधे लगाए।


डब्ल्यूआर के मुख्य प्रवक्ता रविंदर भाकर ने कहा, “डब्ल्यूआर लगातार पर्यावरण अनुकूल पहल में लगा हुआ है। लेकिन मुंबई में ‘हर एक ट्री, करे प्रदूषण फ्री’ प्रोजेक्ट के लिए हमने पहली बार स्कूली बच्चों के साथ साझेदारी की है।”

इसके अलावा, सप्ताह के दौरान, बच्चों के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करने वाली और गतिविधियां होंगी, उन्हें कार्बन फूटप्रिंट्स और संबंधित पहलुओं के परिणामों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आरजीआई कांदिवली स्कूल की प्रिंसिपल अंजलि बोवेन ने कहा कि इस गतिविधि ने स्कूली बच्चों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों का अहसास कराया है, उन्हें पर्यावरण संरक्षण और सुधार में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)