धीमी ओवर गति के कारण भारतीय टीम पर लगा जुर्माना

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम पर बीते शुक्रवार को वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण 40 फीसदी का जुर्माना लगा है। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को समय सीमा के अंदर निर्धारित ओवर न पूरे कर पाने के कारण यह जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम समय सीमा में दो ओवर कम फेंक पाई।

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है।


कोहली ने अपनी गलती मानी और सजा को स्वीकार किया। इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हेग के अलावा तीसरे अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ने यह आरोप लगाए थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)