धर्मेद्र को आई पुराने दौर की याद, ड्रिलिंग फर्म में करते थे काम

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 8 फरवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र आज की पीढ़ी के बीच भी काफी चर्चित हैं। इस बीच उन्हें उन दिनों की याद आई जब वह गैराज में रहा करते थे और एक ड्रिलिंग फर्म में काम करते थे। उन्होंने कहा, “शुरुआती दिनों में मैं एक गैराज में रहा करता था क्योंकि मुंबई में रहने के लिए मेरे पास कोई घर नहीं था। मुंबई में गुजर-बसर करने के लिए मैं एक ड्रिलिंग फर्म में काम करता था जहां मुझे 200 रुपये मिलते थे, कुछ और पैसा कमाने के लिए मैं ओवरटाइम भी करता था।”

धर्मेद्र इस किस्से को याद कर उस वक्त भावुक हो गए जब ‘इंडियन आइडल’ के 11वें सीजन में एक प्रतिभागी ने साल 1976 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘चरस’ के गाने ‘कल की हसीन मुलाकात के लिए’ पर परफॉर्म किया।


मूल रूप से पंजाब के रहने वाले धर्मेद्र सत्तर व अस्सी के दशक के एक शीर्ष अभिनेता थे। उनकी यादगार फिल्मों में ‘फूल और पत्थर’, ‘अनुपमा’, ‘सीता और गीता’ और ‘शोले’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। पद्म भूषण विजेता इस अभिनेता ने ‘घायल’ और ‘यमला पगला दीवाना 2’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया।

‘इंडियन आइडल’ का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन होता है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)