धर्मेद्र प्रधान ने बाहरी देशों से भुवनेश्वर के लिए मांगी सीधी उड़ान

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 3 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने दो मंत्रियों को पत्र लिखकर ओडिशा के लोगों को खाड़ी देशों, यूके और श्रीलंका से वापस लाने के लिए भुवनेश्वर तक सीधी उड़ान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।

विदेश मंत्री एस.जयशंकर और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को अलग-अलग लिखे पत्रों में प्रधान ने दुबई, दोहा, दम्मम, मस्कट, बहरीन, कोलंबो और लंदन जैसे शहरों से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान का इंतजाम करने का आग्रह किया।


बुधवार को ये पत्र मीडिया को जारी किए गए।

मंत्री ने कहा, “मुझे विदेशों में रहने वाले ओडिया व्यक्तियों के भुवनेश्वर सीधे लाए जाने का अनुरोध कई जगहों से मिला है। ओड़िया समुदाय के प्रतिनिधियों ने जीसीसी देशों, युनाइटेड किंगडम और श्रीलंका में रहने वाले अपने संबंधित राजधानी शहरों से सीधे भुवनेश्वर वापस लाए जाने के लिए विशेष अनुरोध किया है।”

उन्होंने कहा, “चूंकि वे इन देशों में काफी संख्या में हैं, इसलिए दुबई, दोहा, दम्मम, मस्कट, बहरीन, कोलंबो और लंदन जैसे शहरों से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान की व्यवस्था की जा सकती है, जो एयरलाइनों के लिए भी आर्थिक रूप से अच्छा रहेगा।”


उन्होंने कहा कि इस संकट के समय यह उनके लिए बहुत बड़ी मदद होगी।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)