दिग्गज रॉड लेवर ने किर्गियोस के व्यवहार की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के महान टेनिस खिलाड़ी रॉड लेवर ने हमवतन निक किर्गियोस के अस्थिर व्यवहार की आलोचना की है। लेवर ने कहा कि टेनिस कोर्ट पर ऐसे व्यवहार से 24 वर्षीय किर्गियोस के खेल पर प्रभाव पड़ता है।

साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के तीसरे दौर में किर्गियोस को हार झेलनी पड़ी। वह पिछले पांच साल से किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंच पाए हैं।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लेवर ने कहा कि जाहिर तौर पर किर्गियोस में अनुशासन की कमी है। लेवर अपने कैलेंडर ग्रैंड स्लैम की 50वीं सालगिरह पर यहां आए हैं।

लेवर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या वह जानबूझकर प्रचार के लिए ऐसा कर रहा है या वह कोई व्यक्तिगत चीज हासिल करना चाहता है, उसमें अनुशासन की कमी है। अगर वह अनुशासित हो जाता है तो अन्य चीजें अपने-आप सही हो जाएंगी।”

लेवर ने कहा कि कोर्ट पर अपने व्यवहार के कारण किर्गियोस अपने खेल पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं।


उन्होंने कहा, “आप अपने टैलेंट में हस्तक्षेप नहीं करते और किर्गियोस ऐसा नहीं कर पा रहे। वह अपने टैलेंट में हस्तक्षेप कर रहे हैं।”

किर्गियोस फिलहाल, अम्पायर के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने और उस पर थूक फेंकने के कारण 12 महीनों का प्रतिबंध झेल रहे हैं। टेनिस की शासी निकाय ने किर्गियोस पर 113,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया जिसके बाद उन्होंने निकाय पर भ्रष्टाचार का ओराप लगाया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)