दिल्ली के फर्नीचर मार्केट में लगी आग, मजेंटा लाइन से मेट्रो सेवा फिर शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली के फर्नीचर मार्केट में लगी आग, मेजेंटा लाइन मेट्रो सेवा प्रभावित

नई दिल्ली | कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास स्थित फर्नीचर मार्केट में शुक्रवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निर्देशक अतुल गर्ग ने कहा, “हमें सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद फौरन 17 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।” दमकल कर्मी आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं।


ताजा जानकारी के अनुसार 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, मगर माना जा रहा है कि आग सर्किट के कारण लगी है।

वहीं आग के कारण मेजेंटा लाइन के जसोला विहार-शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो ट्रेन की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। आग की लपटों के कारण मेट्रो ट्रैक का एक हिस्सा काला पड़ गया है। दो घंटे के बाद मेट्रो सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है।

आग लगने की वजह से मेजेंटा लाइन की मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई है। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने तक शाहीन बाग और बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)