दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद को वार्नर, बेयरस्टो की कमी खली

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)| पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती से पार नहीं पा सकी।

 इस हार के बाद अब क्रिकेट पंडितों का मानना है कि हैदराबाद को शीर्षक्रम में डेविड र्वानर और जॉनी बेयरस्टो की कमी खली है।


वार्नर और बेयरस्टो, दोनों ही विश्व की तैयारियों के लिए आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीमों के साथ जुड़ चुके हैं। उनके स्थान पर मार्टिन गुप्टिल और रिद्धिमान साहा को हैदराबाद टीम में शामिल किया गया लेकिन वे दोनों वार्नर और बेयरस्टो की कमी को पूरा करने में विफल रहे।

वार्नर और बेयरस्टो ने लीग के 12वें सीजन के 10 मैचों में मिलकर 1145 रन बनाए, जिसमें वार्नर का योगदान 692 रनों का और बेयरस्टो का योगदान 445 रनों का था।

हैदराबाद 12 अंकों के दम पर प्लेऑफ में पहुंचा, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उसे रोमांचक अंदाज में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा।


गुप्टिल और साहा दोनों ही अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रहे। गुप्टिल जहां पिछली तीन पारियों में केवल 81 रन बना सके वहीं, साहा के बल्ले से मात्र 53 रन ही निकल सका।

दिल्ली की हार के बाद खुद कप्तान केन विलियम्सन ने इस बात को माना कि शीर्षक्रम में टीम को दोनों खिलाड़ियों की कमी खली।

विलियम्सन ने कहा, “वार्नर और बेयरस्टो जब यहां थे तो शानदार थे। उन्होंने बल्ले से कमाल की बल्लेबाजी की। पिछले दो-तीन मैचों में हमें उनकी कमी खली, लेकिन इसके बावजूद हमने अच्छा प्रदर्शन किया।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)