दिल्ली: होली पर नशे में वाहन चलाने पर हुए 600 से ज्यादा चालान

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: होली पर नशे में वाहन चलाने पर हुए 600 से ज्यादा चालान

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में होली के मौके पर मंगलवार को नशे में वाहन चलाने को लेकर 647 लोगों का चालान किया गया। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कुल किए गए चालनों में 156 चालान खतरनाक ड्राइविंग, 181 चालान ट्रिपल ड्राइविंग और 1,192 चालान ड्राइविंग करते वक्त हेल्मेट नहीं पहनने को लेकर किए गए।

वर्ष 2019 में यातायात के नियम तोड़ने को लेकर पुलिस ने कुल 5,624 मोटरसाइकिल चालकों के चालान किए। इनमें से 218 खतरनाक ड्राइविंग, 1,941 नशे में ड्राइविंग करने, 2,129 चालान ड्राइविंग करते वक्त हेल्मेट नहीं पहनने और 499 ट्रिपल ड्राइविंग को लेकर किए गए थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)