दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर रहे जेएनयू, जामिया के छात्रों पर पुलिस ने पानी की बौछारें की

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन कर रहे जेएनयू, जामिया के छात्रों पर पुलिस ने पानी की बौछारें की

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) और जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने पानी की बौछारें की। ये छात्र मुख्यमंत्री से मिल उन्हें मांग पत्र देने की मांग कर रहे थे।

छात्रों ने बाद में ये भी आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने बाद में उन्हें हिरासत में भी ले लिया और नजदीकी सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन ले गई।

मुख्यमंत्री आवास पर छात्र देर रात लगभग 12 बजे इकट्ठे हो गए और मांग पत्र देने के लिए उनसे मुलाकात की मांग करने लगे। इनमें हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में मुख्यमंत्री के सीधे दखल तथा उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा पैदा करने में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शामिल है।


हालांकि तड़के लगभग 3.30 बजे दिल्ली पुलिस ने भीड़ खदेड़ने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें की।

छात्रों ने अपने चार्टर में मांग की, “नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं और आश्रय प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार की सभी सेवाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर को सक्रिय किया जाए।”

छात्रों की अगुआई कर रहे जेएनयूएसयू के उपाध्यक्ष साकेत मून ने साम्प्रदायिक हिंसा के दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की।

छात्रों ने कहा, “सांप्रदायिक हिंसा में संलिप्त पुलिस अधिकारियों समेत अन्य दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)