डकार रैली के ऐतिहासिक संस्करण की शुरुआत 6 जनवरी से

  • Follow Newsd Hindi On  

लीमा, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| पेरू में अगले साल जनवरी में होने वाली डकार रैली के ऐतिहासिक संस्करण में 61 देशों और क्षेत्रों के 500 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस रैली छह जनवरी से शुरू होगी और इसका समापन 17 जनवरी को होगा।

इस रैली की शुरुआत लीमा से होगी और इसका समापन भी लीमा में होगा। यह 5,000 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी।


डकार रैली के निदेशक एटिने लाविग्ने ने संवाददाताओं से कहा, “यह निश्चित तौर पर अन्य की तरह एक संस्करण की होगा।”

एटिने ने कहा, “इस रैली के आयोजन और सुंदर दृश्यों ने सैकड़ों प्रतिभागियों को आकर्षित किया है। इस रैली के लिए शानदार आयोजन हेतु पेरू का शुक्रिया।”

इस रैली में 334 वाहनों का पंजीकरण हुआ है, जिसमें 167 मोटरसाइकिल और क्वाड शामिल हैं। इसके साथ इसमें 126 कार और 41 ट्रक हैं।


डकार रैली का आयोजन पहले पेरिस, फ्रांस और सेनेगल में होता था, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह 2009 में दक्षिण अमेरिका स्थानांतरित हो गया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)