दलाल स्ट्रीट पर कोहराम : सेंसेक्स 1145 अंक लुढ़का, निफ्टी में 306 अंकों की गिरावट (लीड-2)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर देश के शेयर बाजार में सोमवार को बिकवाली का भारी दबाव बढ़ने के कारण दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम रहा। सेंसेक्स बीते सत्र से 1145.44 अंकों यानी 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 49,744.32 पर बंद हुआ और निफ्टी 306.05 अंकों यानी 2.04 अंकों की गिरावट के साथ 14,675.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 20.75 अंकों की बढ़त के साथ 50,910.51 पर खुला और 50,986.03 चढ़ने के बाद फिसलकर 49,617.37 पर आ गया।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 17.30 अंकों की बढ़त के साथ 14,999.05 पर खुला और 15,010.10 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,635.05 पर आ गया।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक बीते सत्र से 269.29 अंकों यानी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19,766.23 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 201.52 अंकों यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19,661.89 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ तीन शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 27 शेयरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में डॉ रेड्डी (4.77 फीसदी), एमएंडएम (4.51 फीसदी), टेक महिंद्रा (4.42 फीसदी), इंडसइंड बैंक (4.25 फीसदी) और एक्सिस बैंक (3.96 फीसदी) शामिल रहे। बढ़त के साथ बंद हुए शेयरों में ओएनजीसी (1.14 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.64 फीसदी) और कोटक बैंक (0.23 फीसदी) शामिल रहे।


–आईएएनएस

पीएमजे/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)