Dream11 Team Prediction, IPL 2020 KXIP vs RR: राजस्थान और पंजाब में भिड़ंत आज , यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • Follow Newsd Hindi On  
Dream11 Team Prediction, IPL 2020 KXIP vs RR

Dream11 Team Prediction, IPL 2020 KXIP vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स के सामने किंग्स इलेवन पंजाब की चुनौती होगी। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा। राजस्थान ने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराया था।

आज के मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल आउट ऑफ फॉर्म चल रहे निकोलस पूरन की जगह गेल को टीम में जगह दे सकते है। जो कि छोटे मैदान का भरपूर फायदा उठाना जानते है। वहीं दूसरी ओर, राजस्थान की टीम में  इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर की वापसी होगी। ऐसे में डेविड मिलर का टीम से बाहर जाना तय है।


सैमसन ने इसी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को धुनते हुए 32 गेंद में 74 रन की पारी के दौरान नौ छक्के जड़े। ऐसे में आज के मैच में संजू अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीम अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेंगे।

रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इंग्लैंड में कनकशन संबंधित मुद्दों के बाद अपना पहला मैच खेलते हुए 47 गेंद में 69 रन की पारी खेली थी। बटलर क्वारंटाइन नियमों के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अलग से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे।

पंजाब के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले मैच में अपने पांच रन के स्कोर की भरपाई करना चाहेंगे। पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल ने जिस तरह से आरसीबी के खिलाफ शानदार शतक जमाया था, वो अपनी फॉर्म इस मैच में भी बरकरार करना चाहेंगे।


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित):

किंग्स इलेवन पंजाब :

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, जिम्मी नीशम, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।

राजस्थान रॉयल्स:

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, टॉम करन, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनदकट।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)