ड्रग्स रखने के आरोप में श्रीलंकाई क्रिकेटर हिरासत में

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलंबो, 26 मई (आईएएनएस)। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज शेहान मदुशनका को ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

सिलोन टूडे न्यूजपेपर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मदुशनका को पनाला शहर में उस समय हिरासत में लिया गया था जब वे दो ग्राम से अधिक हेरोइन लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें उस समय रोका जब वह लॉकडाउन के दौरान गाड़ी चला रहे थे। उनके साथ गाड़ी में एक और व्यक्ति था।


युवा तेज गेंदबाज को शनिवार को हिरासत में लिया गया था और अब उन्हें मजिस्ट्रेट ने दो सप्ताह के लिए हिरासत में भेज दिया है।

25 साल के मदुशनका ने उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने जनवरी 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में हैट्रिक ली थी।

मदुशनका ने मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन और महमुदूल्लाह को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक लेते हुए इतिहास रचा था। उन्होंने उसी दौरे पर दो टी 20 मैच भी खेला था।


– -आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)