द्रमुक ने तमिलनमाडु विधानसभा में राज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

चेन्नई, 6 जनवरी (आईएएनएस)| तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने नए साल में राज्य विधानसभा के लिए राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के पारंपरिक संबोधन का सोमवार को बहिष्कार किया। जब पुरोहित ने अपना संबोधन शुरू किया, तो विपक्ष के नेता व द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन और उनकी पार्टी के अन्य सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को उठाने की कोशिश की।

स्टालिन को बोलने का मौका देने से इनकार कर दिया गया। पुरोहित ने उन्हें शांत करने की कोशिश की लेकिन यह कोशिश नाकाम रही।


इसके तुरंत बाद, स्टालिन और उनकी पार्टी के सदस्यों ने वॉक आउट कर दिया।

बाद में स्टालिन ने एक बयान में कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण इस सरकार में सिर्फ एक प्रथागत कार्य है और राज्य में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और इसलिए द्रमुक ने इसका बहिष्कार किया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)