DU Admission 2019: 20 मई से शुरू होंगे डीयू रजिस्ट्रेशन, इस बार नियमों में हुए हैं बदलाव

  • Follow Newsd Hindi On  
DU Admission 2019: 20 मई से शुरू होंगे डीयू रजिस्ट्रेशन, इस बार नियमों में हुए हैं बदलाव

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में जल्द ही एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस वर्ष डीयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मई से शुरू होंगे।

इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में 2019-20 बैच के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी और 31 मई तक चलेगी। इस बात की जानकारी गुरूवार, 2 मई को शैक्षणिक परिषद की स्थायी समिति की बैठक में दी गई। बता दें कि, इस वर्ष डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट 14 जून को जारी की जाएगी।


एकेडमिक काउंसिल (Academic Council) के अनुसार, डीयू एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की यह तारिख अभी संभावित तारिख है। इसे अभी अंतिम मंजूरी नहीं मिली है।

किन नियमों में होंगे बदलाव?

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस वर्ष 2019-20 बैच में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए जानना जरूरी है कि, इस बार नियमों में कुछ बदलाव किये गए हैं। बताया जा रहा है कि, इस वर्ष एडमिशन की प्रक्रिया में एकेडमिक काउंसिल ने खेल कोटा (Sports Quota) द्वारा प्रवेशों पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया है। काउंसिल ने केवल उन खेलों पर विचार करने का निर्णय लिया है जो ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेल या एशियाई खेलों में खेले जाते हैं। बाकी खेल जैसे क‍ि पुरुषों का सॉफ्टबॉल खेल आदि को बाहर कर द‍िया जाएगा।


खेल कोटा में बदलाव के साथ इस वर्ष टीच‍िंग और नॉन टीच‍िंग स्‍टाफ की कोटा सीट की संख्‍याएं भी बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं ल‍िया गया है।

बताया जा रहा है कि, इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्‍कूल से पढ़ने वाले छात्रों को 1 फीसदी ज्‍यादा छूट दी जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)