DU Admissions 2020: तीसरी कट ऑफ लिस्ट के तहत ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया आज से होगी शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
University Of Delhi: M.Phil और Ph.D की एडमिशन प्रक्रिया शुरू

देश में हर साल दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने केे लिए छात्रों में होड़ लगती है। यहां का कट ऑफ हर साल चर्चे में रहता है। दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तीसरी कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

इससे पहले दो कट ऑफ लिस्ट आ चुकी हैं। तीसरी कट ऑफ लिस्ट के तहत प्रवेश प्रक्रिया 26 अक्टूबर 2020 से शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थि दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफीशियल वेबसाइट http://www.du.ac.in/ पर लगातार चेक करते रहें।


इस लिस्ट के आधार पर 2020-21 के सत्र के लिए दाखिले किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी तीसरी कट ऑफ लिस्ट के तहत योग्य हैं वे प्रवेश प्रक्रिया में बैठ सकते हैं।

इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण दाखिलों में देरी हुई है। पिछले साल ऑनलाइन दाखिले 30 मई से 22 जून तक चले थे। इस साल प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। ऐसा कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर किया गया है।

कैसे करें आवेदन


-सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.du.ac.in/ पर जाएं।

-यूजी एडमिशन पोरेटल खोलें और लॉग इन करें।

-सामने दी गई लिस्ट में से कॉलेजों का चयन करें।

-ये डॉक्यूमेंट्स करने होंगे अपलोड

1. दसवीं का पासिंग सर्टिफिकेट

2. बारहवीं की मार्कशीट

3. जाति/ईडब्लयूएस प्रमाण पत्र

4. ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)