Dumraon Vidhan Sabha Seat: डुमरांव में जेडीयू और भाकपा माले के बीच की लड़ाई को निर्दलीय प्रत्याशी ने बनाया रोचक

  • Follow Newsd Hindi On  
Which assembly seat of Bihar will be defeated, whose victory, see the result here

Dumraon Vidhan Sabha Seat: बक्सर जिले के अंतर्गत आने वाले डुमरांव विधानसभा क्षेत्र (Dumraon Assembly Seat) में भी चुनावी पारा चढ़ चुका है। वर्तमान में डुमरांव, चौगाई, केसठ,नावानगर और नगर परिषद के वार्डों को मिलाकर डुमरांव विधानसभा का गठन किया गया है. इसमें कुल 36 पंचायत और नगर परिषद के कुल 26 वार्ड शामिल हैं। यहां के चुनावी अखाड़े में मुख्य मुकाबला जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) गठबंधन और विपक्षी महागठबंधन के बीच है।

डुमरांव विधानसभा सीट का इतिहास

इस सीट का गठन साल 1951 में हुआ था। डुमरांव विधानसभा सीट पर अब तक 16 चुनाव हुए हैं। 1951 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी सरदार हरिहर सिंह ने यहां जीत हासिल की थी। इस सीट पर 1951 से 1967 तक लगातार चार बार कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।


पिछले दो चुनाव में इस सीट पर जेडीयू का ही कब्जा रहा है। साल 2010 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में JDU के दाऊद अली ने डुमरांव विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था। जबकि साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में डुमरांव विधानसभा सीट पर JDU के ददन यादव ने जीत हासिल की थी।

इस सीट का चुनावी समीकरण

डुमरांव सीट पर यादव, मुस्लिम, रविदास वोटर सबसे अहम भूमिका में हैं। इस सीट पर 1995 के विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक 66.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

कुल वोटरः 3.15 लाख


पुरुष वोटरः 1.68 लाख (53%)

महिला वोटरः 1.47 लाख (47%)

ट्रांसजेंडर वोटरः 0 (00%)

डुमरांव विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जनता दल युनाइटेड के ददन यादव जीत कर विधायक बने हैं। ददन यादव ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के राम बिहारी सिंह को 30,339 वोटों से हराकर चुनाव जीता था।

Dumraon Vidhan Sabha: 2020 में इन दावेदारों के बीच होगी टक्कर

जेडीयू – अंजुम आरा

भाकपा माले – अजीत कुमार सिंह

लोजपा – अखिलेश कुमार सिंह

निर्दलीय – ददन यादव

जाप – श्रीकांत यादव

Dumraon Vidhan Sabha winner : डुमरांव के अब तक के विजेता और उपविजेताओं की सूची इस प्रकार है-

Year Winner Party Votes Runner Up Party Votes
2015 Dadan Yadav JD(U) 81081 Ram Bihari Singh RLSP 50742
2010 Dr. Daud Ali JD(U) 42538 Sunil Kumar RJD 22692
OCT 2005 Dadan Singh AJVD 31089 Rambihari Singh JD(U) 22584
FEB 2005 Dadan Singh SP 28544 Anuradha Devi AP 19125
2000 Dadan Singh IND 29900 Ram Bihari Singh SAP 22029
1995 Basant Singh JD 38754 Byas Muni Singh CPI(ML)(L) 16133
1990 Basant Singh JD 32590 Suraj Prasad CPI 31428
1985 Basant Singh INC 41046 Ram Ashray Singh CPI 15798
1981 V.N.Bharti INC 24881 R.A.Singh CPI 18767
1980 Raja Ram Arya INC(I) 29942 Ram Acharay Singh CPI 23442
1977 Ramashray Singh CPI 28500 Harihar Singh JNP 18675
1972 Harihar Prasad Singh NCO 25238 Satya Narain Prasad CPI 24815
1967 H. P. Singh IND 14539 S. Prasad CPI 11748
1962 Kumar Ganga Prasad Singh INC 12466 Vishwa Nath Singh SWA 9943
1957 Ganga Prasad Singh INC 7427 Vishwanath Pd. Singh CNPSPJP 6668
1951 Harihar Prasad Singh INC 6629 Ambika Thakur IND 3422

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)