डुमरी विधानसभा सीट Result 2019 Live: JMM के जगरनाथ महतो का AJSU की यशोदा देवी पर 27 हजार वोटों की निर्णायक बढ़त

  • Follow Newsd Hindi On  

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के तीन चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। राज्य विधानसभा की सभी 81 सीटों के लिए कुल पांच चरणों में चुनाव होने हैं। डुमरी विधानसभा सीट (Dumri Assembly Seat) इनमें से एक सीट है जिसपर चौथे चरण में 16 दिसंबर को वोट डाले गए। 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2014) में इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के जगरनाथ महतो ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लालचंद महतो को शिकस्त दी थी।

Live Updates:

04:30 PM: JMM के जगरनाथ महतो का AJSU की यशोदा देवी पर 27 हजार वोटों की निर्णायक बढ़त



डुमरी विधानसभा सीट (Dumri Assembly Constituency) का इतिहास

इस विधानसभा पर मुख्य तौर पर झामुमो का कब्जा रहा है। पिछले 3 चुनाव की बात करें तो 2005 में कराए गए विधानसभा चुनाव में झामुमो के जगरनाथ महतो ने जीत हासिल की। इसके बाद के 2009 और 2014 के चुनाव में भी झामुमो के दिग्‍गज नेता जगरनाथ महतो ने जीत हासिल की। इस सीट पर वह लगतार 3 विधायक बनने वाले इकलौते नेता हैं।

डुमरी विधानसभा सीट का समीकरण

डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,73,034 है, जिनमें पुरुष मतदाता 87,124 और महिला मतदाता 85,910 हैं। पिछले चुनाव में 70.7 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।


डुमरी विधानसभा क्षेत्र दो जिला के तीन प्रखंडों में बंटा हुआ है। गिरिडीह जिला के डुमरी और बोकारो जिला के नावाडीह और चन्द्रपुरा के नौ पंचायत शामिल है। 1977 से कुर्मी जाति और डुमरी प्रखंड से बाहर के लोग विधायक रहे हैं।

Dumri Assembly Seat Voting Date:

डुमरी विधानसभा सीट पर मतदान : 16 दिसंबर, 2019

Dumri Assembly Seat Counting Result Date:

डुमरी विधानसभा सीट पर मतगणना और वोटों की गिनती के नतीजे : 23 दिसंबर, 2019

Dumri Constituency Seat Winner 2014 :

डुमरी विधानसभा सीट के 2014 के विजेता कैंडिडेट: झामुमो के जगरनाथ महतो

List of Polling Stations in Dumri Assembly

डुमरी विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे

प्रत्याशी              पार्टी        प्राप्त वोट

जगरनाथ महतो, झामुमो- 77,984

लालचंद महतो, भाजपा– 45,503

हार का अंतर – 32,481

Dumri Assembly Seat Candidates List:  डुमरी विधानसभा सीट पर सभी उम्मीदवारों की लिस्ट :

  • JMM – जगरनाथ महतो
  • BJP – प्रदीप कुमार साहू
  • AJSU – यशोदा देवी
  • JVM – मो शमसुद्दीन
  • AIMIM – अब्दुल मोबिन
  • JDU – लालचंद महतो

मतदान की तारीख: 16 दिसंबर

Dumri Assembly 2014 Result

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)