दुनिया में कोविड-19 के मामले 5.13 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिंस

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 11 नवंबर (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.13 करोड़ और मरने वालों की संख्या 12 लाख 70 हजार से अधिक हो गई है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने ताजा आंकड़ों में बताया कि अब दुनिया में कुल मामले 5,13,77,200 और मृत्यु संख्या 12,70,171 हो चुकी है।


अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां अब तक 10,242,754 मामले और 2,39,628 मौतें हो चुकी हैं। वहीं 85,91,730 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। यहां मरने वालों की संख्या 1,27,059 है। वहीं मामलों की संख्या में ब्राजील 56,99,005 के साथ दुनिया में तीसरे नंबर पर और 1,62,802 मौतों के साथ दुनिया में दूसरे नंबर पर है।

10 लाख से ज्यादा मामले वाले देशों में फ्रांस (18,57,309), रूस (18,02,762), स्पेन (13,81,218), अर्जेंटीना (12,62,476), यूके (12,37,198) और कोलंबिया (11,55,356) हैं।

वहीं ऐसे देश जिनमें इस घातक वायरस के कारण 20 हजार से अधिक मौतें हुईं हैं, उनमें मेक्सिको (95,027), यूके (49,861), इटली (42,330), फ्रांस (41,062), स्पेन (39,345), ईरान (39,202), पेरू (34,943), अर्जेंटीना (34,183), कोलंबिया (33,128) और रूस (30,899) हैं।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)