दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.6 करोड़ : जॉन हॉपकिन्स

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 8 फरवरी (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 10.6 करोड़ तक पहुंच चुकी है जबकि 23.1 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि कोरोना के वर्तमान वैश्विक मामले 106,056,229 हैं और 2,315,156 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 27,004,529 मामलों और 463,433 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 10,826,363 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।


सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (9,447,165), ब्रिटेन (3,957,177), रूस (3,923,461), फ्रांस (3,395,981), स्पेन (2,941,990), इटली (2,636,738), तुर्की (2,531,456) जर्मनी (2,291,673), कोलंबिया (2,157,216), अर्जेंटीना (1,980,347), मेक्सिको (1,932,145), पोलैंड (1,550,255), दक्षिण अफ्रीका (1,476,135), ईरान (1,466,435), यूक्रेन (1,288,669), पेरू (1,180,478), इंडोनेशिया (1,157,837), चेक रिपब्लिक (1,034,975) और नीदरलैंड (1,019,720) हैं।

वर्तमान में 230,034 मौतों के साथ मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (166,200) और चौथे पर भारत (154,996) है।

इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देशों में ब्रिटेन (112,681), इटली (91,273), फ्रांस (79,111), रूस (75,430), जर्मनी (61,602), स्पेन (61,386), ईरान (58,469), कोलंबिया (55,993), अर्जेंटीना (49,171), दक्षिण अफ्रीका (46,290), पेरू (42,121), पोलैंड (39,087), इंडोनेशिया (31,556), तुर्की (26,797), यूक्रेन (24,828), बेल्जियम (21,352) और कनाडा (20,760) शामिल हैं।


–आईएएनएस

एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)