Coronavirus In World: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 7 करोड़ के पार पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Delhi: 161 कोरोना मामले, संक्रमण दर 9 महीने के न्यूनतम स्तर पर

दुनयिाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 7 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि अब तक 15.9 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में वैश्विक कोरोना मामलों की कुल संख्या 70,131,911 है, जबकि 1,592,486 लोगों की मौत हो चुकी है।


सीएसएसई के अनुसार, 15,834,965 मामलों और 294,874 मौतों के साथ सबसे दुनिया में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

भारत 9,796,769 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि देश में मरने वालों की संख्या 142,186 पहुंच चुकी है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,781,799), रूस (2,574,319), फ्रांस (2,405,210), ब्रिटेन (1,814,395), इटली (1,805,873), स्पेन (1,730,575), अर्जेंटीना (1,489,328), कोलंबिया (1,408,909), जर्मनी (1,298,776), मेक्सिको (1,217,126), पोलैंड (1,115,201) और ईरान (1,092,407) हैं।


वर्तमान में 179,765 मौतों के साथ ब्राजील मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है।

वहीं, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (113,019), ब्रिटेन (63,603), इटली (63,387), फ्रांस (57,671), ईरान (51,727), स्पेन (47,624), रूस (45,370), अर्जेंटीना (40,606), कोलंबिया (38,669), पेरू (36,499), दक्षिण अफ्रीका (22,952), पोलैंड (22,174) और जर्मनी (21,296) हैं।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)