दूरदर्शन से जुड़ी यादों को एमेजॉन के जरिए कीजिए ताजा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)| दूरदर्शन को फिर से ‘भारत के चैनल’ के रूप में स्थापित करने के प्रयास में देश का राष्ट्रीय प्रसारक चैनल इससे जुड़ी यादों को संजो कर रखने में अपने दर्शकों मदद के लिए एक मौका लेकर आया है।

इसने सोमवार को ई-कॉमर्स पोटर्ल एमेजॉन इंडिया पर अपना सूवनिर स्टोर लॉन्च किया।


एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “दूरदर्शन हमेशा से भारतीय टेलीविजन दर्शकों के लिए ‘घर’ रहा है। 15 सितंबर, 1959 को दिल्ली में छोटी सी शुरुआत के साथ, दूरदर्शन लगातार भारत के नागरिकों का चैनल बना रहा है।”

बयान में कहा गया कि हम लोग, बुनियाद, ये जो है जिंदगी, मालगुडी डेज, रामायण, महाभारत, चित्रहार और रंगोली न केवल प्रभावशाली थे बल्कि 80 के दशक और 90 के दशक की शुरुआत में युवाओं और पुरानी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी रहे।

डीडी सूवनीर गैलरी को 21 जून 2018 को राष्ट्रीय राजधानी में दूरदर्शन भवन में लॉन्च किया गया था।


बयान में आगे कहा गया कि इसे सुलभ बनाने के लिए दूरदर्शन सूविनर स्टोर एमेजॉन इंडिया पर लॉन्च किया जा रहा है और यह पहला प्रसारक है जिसका सूवनीर ऑनलाइन उपलब्ध है।

फिलहाल पुरानी यादों को ताजा कराने के लिए ‘आई एम इन योर डीएनए, आई एम योर दूरदर्शन’ (मैं आपके डीएनए में हूं, मैं आपका दूरदर्शन हूं) टैगलाइन के साथ टी-शर्ट, कॉफी मग और सिपर्स इस स्टोर पर बिकने के लिए उपलब्ध हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)