DUSU Elections Results 2019: अध्यक्ष समेत 3 पदों पर ABVP का कब्जा, NSUI के हिस्से 1 सीट

  • Follow Newsd Hindi On  
DUSU Elections Results 2019: अध्यक्ष समेत 3 पदों पर ABVP का कब्जा, NSUI के हिस्से 1 सीट

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (DUSU 2019) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अध्यक्ष सहित 3 पदों पर कब्जा जमाया, वहीं NSUI के हिस्से बस एक पद आया। ABVP ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पर जीत दर्ज की, वहीं सचिव पद NSUI के खाते में गया।

अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अक्षित दहिया 19 हजार वोटों से जीते हैं। उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप तंवर ने 8,574 वोटों से जीत दर्ज की। संयुक्त सचिव पद को शिवांगी खरवाल ने 3 हजार वोटों से जीता। NSUI के उम्मीदवार आशीष लांबा ने सेक्रेटरी पद को 1,053 वोटों से जीता।


गुरुवार को हुआ था मतदान

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (DUSU 2019) के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। इस दौरान मतदान में 1.3 लाख छात्रों में से 39.90 प्रतिशत ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पिछले साल की तुलना में इस बार करीब पांच प्रतिशत कम मतदान हुआ। पिछले चुनाव में भी ABVP ने चार में से तीन सीटों पर विजय हासिल की थीं, जबकि NSUI एक पर जीती थी।

चुनाव मैदान में थे 16 उम्मीदवार

DU चुनाव में मुख्य मुकाबला ABVP और NSUI के बीच ही रहा। इस बार कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिनमें चार महिलाएं थीं।एबीवीपी के अक्षित दहिया अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। उनका मुख्य मुकाबला NSUI की चेतना त्यागी से था। वामपंथ समर्थित AISA की दामिनी कैन और एसआईडीएसओ से रोशनी भी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थीं।


JNU छात्रसंघ चुनाव: प्रेसिडेंट समेत सभी सेंट्रल पैनल पोस्ट पर लहराया लाल झंडा, 17 सितंबर के बाद घोषित होगा रिजल्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)