एआई, आईओटी और रोबोटिक्स में आधुनिक तकनीकें लाएंगी सीबीएस- टीडीआई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)| एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट कंपनी और एसएपी गोल्ड पार्टनर सीबीएस ने जापानी कंपनी टीडीआई के साथ सामरिक साझेदारी की है। यह साझेदारी दोनों कंपनियों को नए बाजारों में प्रवेश में मदद करेगी और भारत में आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स, आईओटी एवं रोबोटिक्स जैसी आधुनिक तकनीकें लेकर आएंगी। यह साझेदारी न केवल जापानी बाजार में प्रवेश में मदद करेगी, बल्कि भारत में स्थित बड़ी संख्या में जापानी क्लाइन्ट्स को भी अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। इस साझेदारी के तहत सीबीएस, भारत और एशियाई देशों में ईआरपी परियोजनाओं को रोल आउट करने में टीडीआई की मदद करेगी।

इस सामरिक साझेदारी के साथ सीबीएस जापानी बाजार में अपने पैर जमा लेगी। कंपनी जापान के अलावा थाईलैंड, इंडोनेशिया, फिलीपीन्स, हांगकांग और चीन में अपने विस्तार की योजना बना रही है। जापान की एनपीआई कंपनी लिमिटेड ने इस सामरिक साझेदारी के कई पहलुओं को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


अब तक भारत में कोई भी एसएपी गोल्ड पार्टनर आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स, मशीन लर्निंग या आईओटी टेक्नोलॉजी उपलब्ध नहीं करा रहा है। टीडीआई इन तकनीकों को लागू करने में सीबीएस की मदद करेगी। यह साझेदारी भारत के छोटे एवं मध्यम उद्यमों को लाभान्वित करेगी, जहां रोबोटिक्स और एसएपी अब तक मौजूद नहीं हैं। दोनों कंपनियां ऐसी तकनीक ला रही हैं, जहां खासतौर पर छोटे एवं मध्यम उद्यमों में एसएपी और रोबोटिक्स को आसानी से शामिल किया जा सके। इससे भारतीय निर्माण क्षेत्र को मदद मिलेगी।

यह साझेदारी भारतीय कृषि क्षेत्र में भी नई तकनीकें लेकर आएगी। टीडीआई भारतीय कृषि में आईओटी ला रहा है, इस तकनीक के साथ ड्रोन जमीन की उर्वरता एवं खेती से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में पूवार्नुमान लगा सकेंगे, साथ ही किसानों के सामने आने वाली वीडिंग (खर पतवार) की समस्याओं को भी हल कर सकेंगे, ये तापमान, जल क्षमता, मिट्टी की गुणवत्ता आदि के बारे में रियल टाईम जानकारी उपलब्ध कराएंगे। अगर कोई समस्या दिखाई देती है तो सेंसर इसकी जानकारी कंट्रोलिंग सेंटर को देगा, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई कर फसल को बचाया जा सकेगा। यह तकनीक किसानों एवं बड़ी जमीन रखने वाले कॉपोर्रेट्स के लिए भी फायदेमंद होगी।

टीडीआई, सॉफ्टवेयर विकास, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्च र, डेटा सेंटर सेवाओं, एम्बेडेड विकास, समाधान सेवाओं आदि में विशेषज्ञ है। टीडीआई, एम्बेडेड विकास के माध्यम से फैक्टरी ऑटोमेशन, ऑटोमोटिव उपकरणों, कम्युनिकेशन इन्फ्रास्ट्रक्च र आदि में सहयोग प्रदान करता है। वे बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए फॉर्मूलेशन, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर विकास की योजना बनाने में मदद करते हैं।


सीबीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजीव अग्रवाल ने कहा, “यह साझेदोरी कंपनी के विकास में मदद करेगी। हमें खुशी है कि यह भारतीय मैनुफैक्च रिंग सेक्टर में एसएपी, रोबोटिक्स के समेकन के द्वारा इस क्षेत्र को प्रोत्साहित करेगी। इस ऑटोमेशन से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि लागत की भी बचत होगी। जानकारी के आदान-प्रदान एवं रीसर्च सेंटर के विकास के द्वारा, हमें उम्मीद है कि हम ऐसी कई नई तकनीकों पर काम करेंगे, जो आने वाले समय में बेहद कारगर साबित होंगी।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)