पाकिस्तान : कोरोनावायरस से मुकाबले के लिए कार्ययोजना बनाने का आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 29 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घातक कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए अधिकारियों को आवश्यक एहतियाती उपाय करने और एक व्यापक कार्ययोजना बनाने का आदेश दिया है। कोरोनावायरस से चीन में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। चीन से यह बीमारी फैली है।

द न्यूज इंटरनेशनल की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रासंगिक मंत्रालयों और विभागों को भेजे गए एक पत्र में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है पाकिस्तान में बड़ी संख्या में चीनी नागरिकों के होने व लोगों के दोनों देशों में लगातार आने जाने की वजह से वायरस के प्रसार से ‘इनकार नहीं किया जा सकता।’


पत्र में कहा गया है, “प्रधानमंत्री ने खतरे से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, नियमन और समन्वय पर विशेष सहायक की अध्यक्षता में तुरंत एक उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयी बैठक बुलाने के लिए इच्छा व्यक्त की है।”

इस बैठक के संबंध में फैसला व सिफारिशों को एक हफ्ते के भीतर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)