एआई न्यूजीलैंड अटैक वीडियो स्ट्रीमिंग को कैच नहीं कर सकी : फेसबुक

  • Follow Newsd Hindi On  

 सैन फ्रांसिस्को, 21 मार्च (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड आतंकी हमले की वीडियो स्ट्रीमिंग को रोक नहीं पाने पर आलोचनाओं का सामना कर रही फेसबुक ने कहा कि उसके आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) टूल इस भयावह वोडियो को पकड़ने के लिए ‘पर्याप्त सक्षम’ नहीं हैं।

 फेसबुक ने वादा किया है कि वह अपनी प्रौद्योगिकी विकसित करने पर ध्यान दे रही है।


कंपनी ने कहा कि वह इस बात का पता लगा रही है कि इस तरह के भयावह वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग को रोकने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस तेजी से किस तरह काम कर सकती है।

आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस ने विगत कुछ सालों में कई क्षेत्रों में काफी विकास किया है। इसकी मदद से कई तरह के कंटेट को हटाने में मदद मिली है लेकिन इस मामले में यह उपयुक्त नहीं साबित हुई है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)