कश्मीर : शिक्षक की हिरासत में मौत के खिलाफ प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

 श्रीनगर, 21 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस हिरासत में सोमवार को एक शिक्षक की मौत के खिलाफ गुरुवार को श्रीनगर और अवंतिपोरा में प्रदर्शन किए गए।

  नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं अली मुहम्मद सागर, नासिर सोगामी और अन्य ने यहां पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सुबह से मार्च निकाला और 28 साल के रिजवान असद पंडित की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।


पुलिस ने मार्च को पार्टी मुख्यालय से थोड़ा आगे रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से वहां से चले गए।

पंडित के गृह नगर अवंतिपोरा में भी प्रदर्शन हुए। पंडित के परिजनों और रिश्तेदारों ने उसके साथ हुए जुल्म के निशान दिखाने के लिए शव को कब्र से निकालने की मांग की।

परिवार ने इस बात से इनकार किया है कि उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी।


स्थानीय सिख समुदाय के सदस्य भी प्रदर्शन में शामिल हुए और युवक के लिए इंसाफ की मांग की।

अधिकारियों ने पहले श्रीनगर स्थित अतिरिक्त आयुक्त के तहत मजिस्ट्रेट जांच के लिए कहा था। लेकिन, बाद में जब यह साफ हुआ कि युवक की मौत पुलवामा के खिरिव इलाके में पुलिस हिरासत में हुई है, जांच को पुलवामा के सहायक आयुक्त को सौंप दिया गया।

अवंतिपोरा में घटना के खिलाफ मंगलवार को हिंसा हुई थी।

पुलिस ने कहा है कि पंडित को आतंकवाद से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)