एआईसीसी बैठक में प्रियंका की कुर्सी राहुल से दूर

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)| अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की नवनियुक्त महासचिव (पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी) प्रियंका गांधी को गुरुवार को यहां पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दूर की सीट आवंटित की गई।

  प्रियंका गांधी को दाईं ओर की पंक्ति के बीच में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगल वाली सीट दी गई। सिंधिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव हैं।


राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे सामने की सीटों पर बैठे थे।

राजनीतिक समीक्षकों का कहना है कि प्रियंका जानबूझकर राहुल के बगल में नहीं बैठीं बल्कि उनसे दूर बैठकर उन्होंने वरिष्ठ पार्टी नेताओं को एक संदेश दिया कि एआईसीसी सचिवों के रूप में वे भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितनी की प्रियंका गांधी महासचिव के रूप में।

इससे पहले, महासचिव के रूप में प्रियंका की निुयक्ति के बाद उन्हें एआईसीसी मुख्यालय में राहुल गांधी के बगल वाला कमरा आवंटित किया गया था। पार्टी के उपाध्यक्ष होने के दौरान राहुल इसी कमरे का प्रयोग करते थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)