चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में राज्यसभा सीटों के लिए मतदान की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar election dates will be announced in a while live updates will be available here

चुनाव आयोग ने मंगलवार यानी 25 जून  को तमिलनाडु से राज्यसभा की छह सीटों को भरने के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग की विज्ञप्ति के मुताबिक  राज्य में  राज्य सभा की 6 सीटों के लिए 18 जुलाई को द्विवाषिर्क चुनाव कराए जाएँगे। मतगणना भी उसी दिन संपन्न होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 जुलाई सोमवार निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्यों के पद का कार्यकाल 24 जुलाई, 2019 को समाप्त होने जा रहा है।

 


इन सदस्यों में टी रथिनावेल, वी मैत्रेयन, केआर अर्जुनन, आर लक्ष्मणन, डी राजा, कनिमोझी (23 मई, 2019 को लोकसभा के लिए निर्वाचित) के नाम शामिल हैं, जिनका कार्यकाल आगामी महीने में समाप्त हो जाएगा।

गौरतलब है कि  अगले साल 2020 में  विभिन्न राज्यों में राज्यसभा की  55 सीटें खाली होंगी। जिनके बाद कयास लगाया जा रहा है कि शायद इन सीटों के जरिए बीजेपी की ऊपरी सदन में स्थिति में सुधार हो सकता है। फिलहाल बीजेपी को लोकसभा में पूर्ण बहुमत प्राप्त है लेकिन राज्यसभा में अभी भी उसे बहुमत के आंकड़े को हासिल करने का इंतजार है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)