ईडी ने इकबाल मिर्ची के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देश भर में अपराधियों द्वारा जुटाई गई संपत्तियों (चल और अचल) के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की।

  इसके तहत ईडी ने दिवंगत इकबाल मिर्ची के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। ये दोनों भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के करीबी हैं और 200 करोड़ रुपये के भूमि सौदे में दोनों ने प्रमुख भूमिका निभाई है।


दोनों अपराधियों की पहचान मुंबई निवासी हारून यूसुफ और रंजीत सिंह बिंद्रा के रूप में हुई।

सूत्रों ने कहा कि बिंद्रा ने जहां भूमि सौदे में बिचौलिए का काम किया, वहीं यूसुफ ने धन स्थानांतरण किया।

मेमन इकबाल उर्फ इकबाल मिर्ची दर्जनों मामलों में वांछित था, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही, ड्रग तस्करी शामिल हैं।


हालांकि वह 1993 मुंबई सीरियल बम विस्फोट में आरोपी नहीं था।

इंटरपोल द्वारा 1994 में रेड कार्नर नोटिस जारी हुआ था। बम विस्फोट के बाद वह दुबई शिफ्ट हो गया और उसके बाद उसने लंदन को अपना अड्डा बना लिया। वर्ष 2013 में उसका निधन हो गया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)