कमल हासन की वेष्टि धारी प्रधानमंत्री की मुराद आंशिक रूप से पूरी हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

 महाबलीपुरम, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में आए कमल हासन की मुराद शुक्रवार को तब आंशिक रूप से पूरी हो गई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलों का पारंपरिक पहनावा वेष्टि (धोती) धारण किया।

  वर्षो पहले कमल हासन ने कहा था कि देश का प्रधानमंत्री कोई वेष्टि धारी तमिल होना चाहिए।


हालांकि शुक्रवार को गुजराती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेष्टि धारण कर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया और महाबलीपुरम में उन्हें घुमाया। मोदी वेष्टि, एक हाफ बाह की शर्ट और कंधे पर अंगवस्त्रम धारण किए हुए थे।

दोनों नेता यहां दूसरी भारत-चीन अनौपचारिक शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)