ईडी शिवकुमार के खिलाफ मजबूत मामला तैयार कर रही

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय द्वारा धनशोधन के आरोपों में कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद, एजेंसी अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए उनके खिलाफ मजबूत मामला तैयार कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी। ईडी के निदेशक एस.के. मिश्रा इस संबंध में एजेंसी के शीर्ष वकीलों से मुलाकात कर रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि एजेंसी शिवकुमार की पांच दिनों की हिरासत मांग सकती है।


मंगलवार रात शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद, उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका रक्तचाप अधिक पाया गया था।

आईएनएक्स मीडिया मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) द्वारा पी. चिदंबरम की 20 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद, शिवकुमार को गिरफ्तार किया जाना कांग्रेस पार्टी के लिए दूसरा बड़ा झटका है।

सूत्रों के अनुसार, इसबीच जांच एजेंसियां कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ भी अपना शिकंजा कस रही हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)