ईरान : संसदीय चुनाव के लिए मतदान जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 21 फरवरी (आईएएनएस)| ईरान में शुक्रवार को देश की 11वीं संसदीय चुनाव के लिए मतदान जारी है। प्रेस टीवी के अनुसार, सुबह 8 बजे देश भर के मतदान केंद्र खुल गए।

आधिकारिक तौर पर चुनाव प्रचार अभियान 13 फरवरी को शुरू हुआ और उम्मीदवारों के पास अपनी उम्मीदवारी के लिए लोगों के समर्थन को जीतने के लिए एक सप्ताह का समय था।


7,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। चार साल के कार्यकाल के लिए सांसद बनने के लिए एक विजयी उम्मीदवार के पास अपने निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 20 प्रतिशत वोट होने चाहिए।

कुल 57,918,000 लोग मतदान करने के पात्र हैं।

आंतरिक मामलों के मंत्री अब्दुलरेजा रहमानी फाजली ने बुधवार को कहा कि लोगों के वोट डालने के लिए देश के 31 प्रांतों में कुल 55,000 मतदान केंद्र और 200 से अधिक निर्वाचन क्षेत्र तैयार किए गए हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)